• Thu. Jan 29th, 2026

मायावती की सांसद करेगी BJP जॉइन ? PM मोदी संग फोटो वायरल…

ByIcndesk

Dec 29, 2023
Report By : ICN Network (Poltical)

Delhi: 2024 लोकसभा चुनाव सर पर है। सभी पार्टी के नेता अपनी-अपनी सियासत पिच को मजबूत करने में जुटे है। यहीं नहीं नेताओं ने भी लोगों के बीच जाना शुरू कर दिए हैं। और नेताओं का दल बदलने का सिलसिला भी जारी है। जिसको लेकर जनपद आजमगढ़ से बहुजन समाज पार्टी को अब तगड़ा झटका लग सकता है। दरअसल, जनपद आजमगढ़ के लालगंज लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद संगीता आजाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की। इस मुलाकात का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होती ही बवाल मच गया। बता दें संगीता आजाद अपने पति पूर्व विधायक अरिमर्दन आजाद के साथ प्रधानमंत्री से मुलाकात की हैं।

आजाद को मिली थी करारी हार
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2022 में बसपा से विधायक रहे अरिमर्दन आजाद को करारी हार मिली थी। जबकि समाजवादी पार्टी से चुनाव मैदान में रहे सरोज ने जीत दर्ज की थी। तभी से बसपा के पूर्व विधायक अरिमर्दन आजाद ने अपने वहां से बसपा का झंडा हटा दिया था। जिसके बाद से ही यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि बसपा के प्रति अरिमर्दन आजाद के इरादे ठीक नहीं है। लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर ये फोटो वायरल होते ही क्लास लगाए जाने लगे है कि बसपा से सांसद संगीता आजाद भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर सकती हैं।

By Icndesk