Report By-Rakesh Giri Basti(UP)
यूपी के बस्ती जनपद के मुंडेरवा थाना अंतर्गत ग्राम सभा छपिया लुटावन में एक पेड़ पर पोस्टर लगाकर डकैती डालने का ऐलान करने का मामला सामने आया है। इस पोस्टर में आने वाले 10 दिन में गांव के कुछ चुनिंदा घरों में डकैती डालने की बात लिखी है। साथ ही गांव वालों को चैलेंज किया गया है कि जितनी चाहे उतनी ताकत लगा लें। पोस्टर की बात सामने आने के बाद ग्राम प्रधान छपिया लुटावन विनय मल्होत्रा ने मुंडेरवा थाना को सूचित किया है। उधर, पोस्टर की बातें पढ़ने के बाद गांव वालों में दहशत का माहौल है।
पुलिस इसे किसी शरारती दिमाग की अगला करतूत मान रही है। पोस्टर लगाने वाले शख्स की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। मामला बस्ती के मुंडेरवा थानाक्षेत्र के छपिया लुटावन गांव का है।स्थानीय लोगों ने पोस्टर देखा तो उनमें से किसी ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान विनय मल्होत्रा को दी उसके बाद ग्राम प्रधान ने मुंडेरवा पुलिस को दी। पोस्टर में गांव के कुछ चुनिंदा घरों में डाका डालने की चेतावनी लिखी गई है। मुंडेरवा समेत आसपास के क्षेत्रों में इन दिनों चोरी की बढ़ रही घटनाओं को लेकर ग्रामीणों में वैसे ही दहशत का माहौल बना हुआ है। इस पोस्टर ने लोगों के साथ ही पुलिस की भी मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बहरहाल, पोस्टर क्षेत्र में कौतुहल का विषय बना हुआ है। पोस्टर पर लिखी इबारत को पढ़ने के बाद गांव के लोगों में दशक का माहौल व्याप्त हो गया।
वही जब इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कुछ अराजक व शरारती तत्व अपने तुच्छ स्वार्थ के लिए भी समाज में अफरा तफरी का माहौल पैदा करने के लिए अफवाह फैलाने का प्रयास करते हैं। पुलिस सतर्क है साथ अपर पुलिस अधीक्षक ने आमजनता से भी अपील की कि यदि किसी प्रकार की सूचना उनके पास है तो वह पुलिस से साझा करें।