Report By-Ashutosh Srivastava Ambedkar Nagar (UP)
आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर राजनीतिक दलों के प्रयास अब तेजी से शुरू हो चुके हैं। मुद्दे, उपलब्धियां, वादे और जनता के बीच बन रही राय के बीच आईसीएन ने लोगों से मौजूदा सांसद को लेकर रायशुमारी की।विपक्ष के नेता,व्यापारी और आम नागरिक से सांसद के वादों, मुद्दों और विकास को लेकर सवाल किए।
वहीं विपक्षी दल के नेता ने निशाना साधते हुए वादों को अधूरा बताते हुए सांसद रितेश की संसद में सक्रियता को छलावा बताया।