Report By : ICN Network
कानपुर में जुमे की नमाज़ को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है। पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने की समीक्षा की ,संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी सहित सभी पुलिस उपायुक्तों को दिए बेहतर व्यवस्थापन के स्पष्ट निर्देश जारी किए । पुलिस आयुक्त ने प्रबुद्ध लोगों , सभी वर्गों के धर्माचार्यों, प्रमुख शहर काजियों , प्रमुख मौलाना , मस्जिदों के इमाम , मंदिरों के सभी पुजारी से की वार्ता और शहर को सामान्य , व्यवस्थित और बेहतर बनाए रखने की अपील की है । शहर के संविधान से लीला को और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में व्यापक पुलिस बंदोबस्त ,बड़ी संख्या में PAC , तथा QRT के किए गए है बंदोबस्त एवं व्यवस्थापन किया गया है ।