• Tue. Jul 1st, 2025

प्रयागराज में शर्मसार हुई इंसानियत तंत्र-मंत्र के लिए पत्नी की हत्या कर सीने से निकाला दिल

Report By : ICN Network (Prayagraj)
प्रयागराज में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। ऐसी घटना केवल आपने फिल्मों में देखी होगी या फिर कहानियों में सुनी होगी। कि इंसान को मारने के बाद उसका दिल निकाल कर तंत्र-मंत्र किया गया हो। ऐसा ही प्रयागराज में एक पति ने अपनी पत्नी के साथ किया। जिसमें उसके साथ तांत्रिक भी मिले हुए थे। पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा किया है।

3 फरवरी को बिटोला देवी की हत्या हुई थी और 4 फरवरी को उसका शव बरामद किया गया था। बिटोला देवी की हत्या उसके पति ने ही की थी, पति समेत पांच आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया। पति ने तंत्र-मंत्र की क्रिया के लिए वारदात को अंजाम दिया। इसमें उसके साथी तांत्रिक भी शामिल थे। पूछताछ में उसने बताया कि पहले पत्नी को हंसिए से मार डाला। फिर उसका दिल निकालकर उसमें तंत्र क्रिया की। फिर वहीं बैठकर मंत्र भी पढ़ा।इसके बाद लाश को नदी के किनारे बालू में गाड़ दिया और दिल लेकर चले गए। आरोपियों से अभी पूछताछ की जा रही है।

पुलिस ने जिन पांच लोगों को उठाया है, उनसे पूछताछ की। सभी ने अलग-अलग बातें बताई हैं। इससे यह साफ हो गया है कि महिला की हत्या तंत्र-मंत्र के चक्कर में ही की गई है। पुलिस पति और तांत्रिकों के कॉल डिटेल भी निकलवा चुकी है।इस बात का खुलासा हुआ है कि हत्या वाली रात एक बजे से तीन बजे तक पति व तांत्रिकों के बीच कई बार बातचीत भी हुई है। झूसी थाने के इंचार्ज उपेंद्र सिंह ने बताया कि अभी आरोपियों को पकड़ लिया गया है। तंत्र-मंत्र में हत्या की बात सामने आई है। उसने पूछताछ की जा रही है।

By Icndesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *