• Sun. Jan 25th, 2026

प्रशासन ने अवैध मजार के निर्माण को हटाया मंदिर के पास कराया था मजार का निर्माण

Report By : ICN Network
हमीरपुर जिले के सिसोलर थाना क्षेत्र के मेला ग्राउंड और मंदिर के निकट गांव के कुछ लोगों द्वारा मजार के निर्माण के बाद हिंदू संगठनों ने आक्रोश दिखाई दिया एक सप्ताह पूर्व भी मौदहा नगर में धर्मांतरण कराए जाने को लेकर हिन्दू संगठनों में खासा आक्रोश व्याप्त है अवैध मजार निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर मजार ध्वस्त कराने की मांग की थी

जिस पर अवैध मजार पर बुलडोजर चलाकर दोस्त कर दिया गया बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक आशीष सिंह ने संगठन के दर्जनों युवाओं के साथ उपजिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में बताया था कि मौदहा तहसील क्षेत्र के भमई गांव में गांव के मुंशी अनुरागी और बक्छा के बउवा यादव सहित अन्य लोगों ने खलिहान और मेला ग्राउंड में हिन्दू धर्म की सत्तीमाता मंदिर के निकट षड़यंत्र के तहत एक मजार का निर्माण कर दिया है

जिससे ग्रामीणों में खासा आक्रोश है और गांव की शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका बन गई है। ग्रामीणों ने तत्काल मजार को ध्वस्त कराने की अपील की है जिस पर कार्यवाही करते हुए मजार को बुलडोजर से हटवा दिया गया

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)