Report By : ICN Network
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की प्रोडक्शन कंपनी Eternal Sunshine Productions Pvt. Ltd. से जुड़े एक गंभीर वित्तीय घोटाले का खुलासा हुआ है। इस मामले में आलिया की पूर्व मैनेजर वेदिका शेट्टी पर ₹77 लाख की धोखाधड़ी का आरोप है। जुहू पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, वेदिका पर गोपनीय कंपनी दस्तावेज लीक करने और फर्जी लेन-देन के जरिए आलिया के बैंक अकाउंट से मोटी रकम निकालने का आरोप है। बताया जा रहा है कि दिसंबर 2023 में वेदिका ने अमेरिका में रहने वाले शिवसाई तेजा नामक व्यक्ति से संपर्क साधा और WhatsApp के जरिए कंपनी से जुड़ी गोपनीय जानकारियां उसे साझा कीं — बिना किसी अधिकृत अनुमति के।
जांच में यह बात सामने आई है कि 2 मई 2022 से 22 मार्च 2024 के बीच वेदिका ने आलिया की कंपनी के खातों से करोड़ों की रकम अलग-अलग लोगों और कंपनियों को ट्रांसफर की:
₹43 लाख — सात्विक साहू मेसर्स
₹57,000 — सिमी जॉन मेसर्स
₹77,000 — शशांक पांडे नामक महिला के खाते में
₹18 लाख — चांदनी जितेंद्र प्रसाद दीक्षित
₹6 लाख — मनीष सुखीज
इतना ही नहीं, वेदिका ने कंपनी के नाम पर करीब ₹4.36 लाख के सामान की खरीदारी की और उन्हें अलग-अलग पतों पर डिलीवर कराया। इसके अलावा, करीब ₹2.94 लाख की कीमत के iPhone और iPad भी कंपनी फंड से खरीदे गए।
इस पूरे घोटाले की पोल जनवरी 2025 में तब खुली, जब वेदिका ने एक इवेंट के भुगतान के लिए आलिया को एक इनवॉइस भेजा। इनवॉइस में दिए गए मोबाइल नंबर पर आलिया ने खुद कॉल किया और पाया कि नंबर वेदिका के एक दोस्त का है। शक गहराने पर आलिया ने अपने बैंक अकाउंट का फोरेंसिक ऑडिट कराया, जिससे यह धोखाधड़ी सामने आई।
फिलहाल पुलिस वेदिका और तेजा के बीच के संबंधों की जांच कर रही है, साथ ही इस मामले में और किस-किस की संलिप्तता है, यह भी खंगाला जा रहा है।