• Sat. Aug 2nd, 2025

अपेक्स बिल्डर के मालिक सतनाम सिंह सचदेवा के खिलाफ आक्रोश! 2 अगस्त 2025 को दोपहर 1 बजे होगा पुतला दहन !

Ghaziabad News: भारतीय किसान यूनियन भानु का अपेक्स बिल्डर सिद्धार्थ विहार गाजियाबाद के खिलाफ धरने का तीसरा दिन है. आज के धरने की अध्यक्षता एनसीआर अध्यक्ष सुनील अवाना तथा संचालन राजवीर मुखिया ने किया धरने में निर्णय लिया गया कि यह बिल्डर इतनी आसानी से मानने वाला नहीं है यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव रुपेश त्यागी ने आह्वान किया कि कल अपेक्स बिल्डर के मालिक सतनाम सचदेवा का 1 बजे पुतला फूंका जाएगा.

कल धरने पर मच्छर खाने से हमारे जिला उपाध्यक्ष अमन शर्मा की हालत बिगड़ गई है उसको डेंगू हो गया है । अगर यूनियन के किसी भी कार्यकर्ता को शारीरिक हानि हुई तो इसकी जिम्मेदारी अपेक्स बिल्डर के मालिक सतनाम सिंह सचदेवा और पुलिस प्रशासन की होगी. गौतम बुध नगर के जिलाध्यक्ष राजकुमार नागर ने बताया कि बिल्डर अपनी तानाशाही दिख रहा है.

जब तक हमारे कार्यकर्ता के पैसे नहीं मिल जाते तब तक धरना तो चारों रूप से चलता रहेगा और आगे आगे धरने का रूप मजबूती से बढ़ता रहेगा इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक यादव एनसीआर मीडिया प्रभारी सोनू अवाना एनसीआर उपाध्यक्ष यशपाल नागर अरविंद नागर मुनीम नागर, सुखबीर नागर, मुनीम नागर योगेंद्र नागर जिला उपाध्यक्ष अनिल अवाना आसू ठाकुर रितिक यादव सौरभ कुमार नवीन कुमार शिवम कुमार अजय टोली कृष्ण वंश त्यागी रिहान आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे.

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *