• Thu. Jan 29th, 2026

नोएडा: युवती के बाथरूम में किरायेदार ने हिडन कैमरा लगा दिया

नोएडा।सेक्टर-126 थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में रहने वाली युवती के बाथरूम में किरायेदार ने हिडन कैमरा लगा दिया। वेबकैम मिलने के बाद युवती ने मामले की शिकायत पुलिस से की। एक निजी कंपनी में काम करने वाली पीड़ित युवती की शादी कुछ ही समय बाद होने वाली है।

थाने में दी शिकायत में युवती ने बताया कि वह शाहपुर गांव में किराये का कमरा लेकर रहती है। एक कंपनी में काम करती है। सोमवार को युवती जब अपने कमरे से बाथरूम में स्नान करने के लिए गई तो खिड़की के पास उसे वेबकैम मिला।इसे देखकर युवती हैरान और परेशान हो गई। युवती ने वेबकैम को वहां से हटाया और कमरे में रख दिया। दफ्तर से आने के बाद शाम को जब उसने चेक किया तो उसमें लगे एसडी कार्ड चिप में संत कबीरनगर के रहने वाले रामानंद की फोटो और वीडियो मिली।
आरोपी रामानंद उसी इमारत में रहता है जिसमें युवती रहती है और इलेक्ट्रिशियन का काम करता है। युवती का कहना है कि रामानंद ने उसके निजी बाथरूम में कैमरा इस मकसद से लगाया था ताकि वह उसकी वीडियो बना सके। आरोपी ने यह बात युवती के पूछने पर स्वीकार भी की है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी का कहना है कि केस दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार है।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )