लोक पोल सर्वे की रिपोर्ट ने सबको चौंकाते हुए महागठबंधन को 118 से 126 सीटों की मजबूत पकड़ दिखाई है, जबकि एनडीए को 105 से 114 सीटें मिलने का आकलन किया गया। बाकी छोटे दलों को 2 से 5 सीटों का टुकड़ा नसीब हो सकता है। बहुमत की चाबी 122 सीटों पर टिकी है, और इस नजरिए से महागठबंधन जीत की दहलीज पर सांस लेता नजर आ रहा। वोट हिस्सेदारी में भी महागठबंधन 39-42% के साथ थोड़ा आगे, जबकि एनडीए 38-41% पर ठहरा। फर्क भले ही पतला हो, लेकिन सीटों की बाजीगरी में महागठबंधन को हल्की बढ़त मिलती दिख रही।

लोक पोल सर्वे की रिपोर्ट ने सबको चौंकाते हुए महागठबंधन को 118 से 126 सीटों की मजबूत पकड़ दिखाई है, जबकि एनडीए को 105 से 114 सीटें मिलने का आकलन किया गया। बाकी छोटे दलों को 2 से 5 सीटों का टुकड़ा नसीब हो सकता है। बहुमत की चाबी 122 सीटों पर टिकी है, और इस नजरिए से महागठबंधन जीत की दहलीज पर सांस लेता नजर आ रहा। वोट हिस्सेदारी में भी महागठबंधन 39-42% के साथ थोड़ा आगे, जबकि एनडीए 38-41% पर ठहरा। फर्क भले ही पतला हो, लेकिन सीटों की बाजीगरी में महागठबंधन को हल्की बढ़त मिलती दिख रही।