Report By-Sayed Tariq Ahmad Bahraich(UP)
यूपी के बहराइच में बढ़ती ठंड गरीब असहाय और आवासविहीन लोगो के लिए एक मुसीबत बन कर आती है,दिसंबर माह आधा बीत चुका है ठंडक अब अपने चरम पर आने के लिए तैयार है। तराई क्षेत्र होने की वजह से बहराइच में ठंड और शीतलहरी का प्रकोप दिनो दिन बढ़ता जा रहा है जिसको देखते हुए उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से गरीब असहाय और आवासविहीन लोगो के लिए कम्बलो को व्यवस्था की गई है। एसडीएम सदर प्रिंस वर्मा ने बहराइच में बनाए गए रैन बसेरों का रात को निरीक्षण किया और सड़क पर ठंड से ठिठुर रहे असहाय गरीबों को कम्बल वितरित किए।
यूपी के बहराइच में बढ़ती ठंड गरीब असहाय और आवासविहीन लोगो के लिए एक मुसीबत बन कर आती है,दिसंबर माह आधा बीत चुका है ठंडक अब अपने चरम पर आने के लिए तैयार है। तराई क्षेत्र होने की वजह से बहराइच में ठंड और शीतलहरी का प्रकोप दिनो दिन बढ़ता जा रहा है जिसको देखते हुए उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से गरीब असहाय और आवासविहीन लोगो के लिए कम्बलो को व्यवस्था की गई है। एसडीएम सदर प्रिंस वर्मा ने बहराइच में बनाए गए रैन बसेरों का रात को निरीक्षण किया और सड़क पर ठंड से ठिठुर रहे असहाय गरीबों को कम्बल वितरित किए।