कभी कुत्तों को मारते हैं , पुलिस और नेताओ की धमकी देते हैं। हमारे हाथ से किये हुए सरे काम बिगड़ देते हैं। मगर हम चुप रहे क्युकी पुलिस और नॉएडा ग्रेटर नॉएडा अथॉरिटी ने भी हमारा साथ नहीं दिया। इन्होने हर जगह दरवाज़ा खटखटाया और सिर्फ निराशा ही मिली।
मगर अब इनका मानना है की ये अपनी लड़ाई जारी रखेंगे और इन कुत्तों को उनकी ज़िन्दगी जीने में मदद करते रहेंगे।
इस मसले को लेकर जब हमने दूसरे पक्ष से बात करनी चाही तो उन्होंने हमरी टीम से इस बात पर कुछ भी कहने से या न मिलने क लिए बहाने ही बनाये ।