Report By-Naim Ahmad Bijnor(UP)
बिजनौरःलोकसभा चुनाव 2024 नज़दीक है सभी पार्टियां अपनी अपनी ताक़त झोकने के लिये ज़ोर आज़माइश करने में लगी है।भाजपा से आगे निकलने और सरकार बनाने का दावा करने वाले गठबंधन के नेता पूरी तरह से ज़ोर आज़माइश करने में जुट रहे है।वही भाजपा नेता ने सभी की तैयारियो पर पानी फेरते हुए कहा इस बार उत्तर प्रदेश में भाजपा 80 सीटे लाएगी, तीसरी बार मोदी जी प्रधानमंत्री बनेगे,विपक्षी पार्टी की जब सरकार थी उन्होंने कुछ नही किया,आज भाजपा की सरकार में जनता खुश है।
आईसीएन न्यूज़ संवाददाता ने भाजपा नेता विकास कुमार अग्रवाल से आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मुद्दे को लेकर बातचीत की,भाजपा नेता विकास कुमार अग्रवाल ने बताया लोकसभा 2024 चुनाव में उत्तर प्रदेश में भाजपा की 80 सीटे आनी है।तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी बनेंगे,विपक्षी पार्टियों की लोक सभा चुनाव 2024 को लेकर जोर आजमाइश को विकास कुमार अग्रवाल ने कहा जब उनकी सरकार चल रही थी उस वक्त भी उनके काम ठीक नहीं थे।इसलिए जनता भाजपा को पसंद करती है,और भाजपा की सरकार में जनता पूरी तरह खुश है।तीसरी बार भी केंद्र में भाजपा की सरकार ही बनेगी।