• Thu. Jan 23rd, 2025

India Core News | Read Latest Trending News..

आपका इंडिया आपकी न्यूज़

UP-साध्वी प्राची ने मुस्लिमों पर साधा निशाना,तलाक ,हलाला से बचना है तो हिंदू लड़को से करें मुस्लिम लड़कियाँ शादी

यूपी के पीलीभीत में विश्व हिंदू परिषद से ताल्लुक रखने वाली फायर ब्रांड नेता साध्वी प्राची ने पहुंचकर संसद में हुई घटना को लेकर साजिश का आरोप लगाते हुए जांच कर कार्रवाई की बात कही साथ ही उन्होंने मुस्लिम लड़कियों को हिंदू लड़कों के साथ शादी करने की सलाह दे डाली प्राची ने कहा कि मुस्लिम समाज में हलाला और तलाक जैसी व्यवस्थाएं हैं जो हिंदू सनातन धर्म में नहीं है हमारे यहां हिंदू धर्म में सात फेरों के साथ-साथ जन्मों का प्रेम बंधन किया जाता है सभी मुस्लिम लड़कियों को स्वागत है।

में bjp व संघ के खराब रिश्तों को लेकर प्राची ने कहा संघ से राजनीति में आने वाले कार्यकर्ता त्यागी व तपस्वी होते है उनका इतिहास देखिएगा पूरे विश्व मे मोदी चल रहा है मेरे बड़े भाई देश के pm है भाजपा व rss एक ही हैं। 400 प्लस से बीजेपी यूपी में पधार रही है।- आज 100 वर्षो की लड़ाई के बाद मेरे प्रभु राम लला विराजमान होंगे सबका मैं स्वागत करती हूँ, बड़े विलक्षण क्षण होंगे जब श्री राम का अभिषेक होकर वे अपने महल में विराजेंगे। अयोध्या की लड़ाई हम जीत चुके है अब श्री कृष्ण जन्म भूमि हमे मिले,, उसके लिए हम प्रयास कर रहे है उसका वैज्ञानिक सर्वे होना चाहिए। जो कल घोषणा हुई उसका हम स्वागत करते है उसमें भी हमारे मन्दिर के बहुत सारे प्रमाण है। बताया कि पीलीभीत से मेरा बेहद लगाव है संसद में हुई घटना को लेकर शर्मनाक बताते हुए कहा वहां जिनकी ड्यूटी है उनकी बड़ी लापरवाही है उनकी जांच चल रही है 2024 में कितने भी गठबंधन हो जाएंगे आएंगे मोदी जी, मैने मुस्लिम लड़कियों को सलाह दी थी, कि अगर उन्हें सुरक्षित होने की गारंटी चाहिए तो आइएगा हमारे हिंदू धर्म मे सबका स्वागत है क्यों कि न तो मुस्लिम लड़कियों को हिंदू परम्परा में न तो हलाला झेलना है और न ही तलाक यहां सात फेरो में सात जन्मों की गारन्टी देते हिन्दूमें शादी करने वाली बहुत सी मुस्लिम लड़किया साथ रह रही है। हिंदू लड़कियों को मुस्लिम में शादी नहीं करनी चाहिए क्यो की मुस्लिम में फरेब है जिन लोगो को जानवरो से प्रेम नहीं हो सकता , वो हिंदू बेटियों से प्यार कैसे कर सकता है प्यार के नाम पर साजिश है उनका लव के साथ जिहाद चलता है। हिंदू में सात फेरो की परम्परा में सात फेरों सात जन्मों का बंधन है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *