• Fri. Jul 25th, 2025

नोएडा के CEO ने NMRC के कर्मचारियों को दी बड़ी सौगात, कर्मचारियों में खुशी

नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच चलने वाली एक्वा मेट्रो के कर्मचारियों के लिए बुधवार का दिन खुशियां लेकर आया है। लम्बे इंतजार के बाद नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के CEO और एनएमआरसी (NMRC) के प्रबंध निदेशक डॉ. लोकेश एम ने एनएमआरसी (NMRC) के कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है।

एनएमआरसी के 38 कर्मचारी पदोन्नत

नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NMRC) ने शेष 38 कर्मचारियों की पदोन्नति कर दी है। गत माह 432 कर्मचारियों की पदोन्नति की गई थी। यह जानकारी महाप्रबंधक (वित्त/ एचआर) अनुपमा परमार ने दी है। उन्होंने बताया कि 155 मेंटेनर, 46 सीआरए, 155 एससी/टीओ, 105 जूनियर इंजीनियर, 3 ऑफिस असिस्टेंट, 5 एकाउंट असिस्टेंट तथा 1 डीजीएम (टेली) की पदोन्नति की गई है। जिसमें मेंटेनर को सीनियर मेंटेनर, सीआरए को सीनियर सीआरओ, एससी/टीओ को सीनियर एससी/टीओ, जूनियर इंजीनियर को अस्स्टिेंट सेक्शन इंजीनियर ऑफिस असिस्टेंट को सीनियर ऑफिस असिस्टेंट, एकाउंट असिस्टेंट को सीनियर एकाउंटेंट तथा डीजीएम (टेली) को जेजीएम (टेली) बनाया गया है।

प्रबंध निदेशक व कार्यकारी निदेशक को किया सम्मानितइस मौके पर पदोन्नति हुए कर्मचारियों ने एनएमआरसी (NMRC) के प्रबंध निदेशक डॉ. लोकेश एम तथा कार्यकारी निदेशक महेन्द्र प्रसाद को पुष्प गुच्छ भेंट कर तथा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया तथा इस सौगात के लिए एनएमआरसी (NMRC) के प्रबंधनिदेशक डॉ. लोकेश एम का आभार जताया।


By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *