थाना साइबर क्राइम पुलिस द्वारा संकलित सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए वादी को इन्वेस्टमेंट ट्रेडिंग के माध्यम से लाभ कमाने का झांसा देकर 2,89,50,000 रुपये की धोखाधड़ी/ ठगी करने वाली गैंग का 01 अभियुक्त नितेश कुमार प्रसाद पुत्र शिव शंकर प्रसाद को फरीदाबाद, हरियाणा से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
वादी द्वारा दिनांक 22/07/2025 को थाना साइबर क्राइम पर आकर लिखित तहरीर दी कि साइबर अपराधी द्वारा स्वयं को एबॉट वेल्थ कोलकाता (भारत) कंपनी का कर्मचारी बताकर व्हाट्स एप्प के माध्यम से संपर्क कर इन्वेस्टमेंट कराकर ट्रेडिंग के माध्यम से लाभ कमाने का झांसा देकर वादी के साथ 2,89,50,000 रुपये की धोखाधड़ी की गयी। थाना साइबर क्राइम पुलिस ने वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत करते हुए त्वरित कार्यवाही कर धोखाधड़ी में संलिप्त बैंक खातों को तत्काल फ्रीज कराये गये। पुलिस ने बताया की
पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि अभियुक्त ने अपने बैंक खाते को 02 प्रतिशत के लाभ कमाने के लिए अन्य अभियुक्तगण को दे दिया। इसी क्रम में अभियुक्त के कोटक महिंद्रा बैंक के खाते मे इस घटना के धोखाधड़ी के 6,00,000 रुपये का आना पाया, और अन्य घटना से संबंधित 30,77,074 रुपये का आना पाया गया है। साइबर क्राइम में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ़्तारी शीघ्र की जाएगी।
नितेश कुमार प्रसाद पुत्र शिव शंकर प्रसाद निवासी फरीदाबाद, उम्र-24 वर्ष।
मु0अ0सं0-77/2025 धारा 318(4),319(2) बीएनएस व 66डी आई.टी.एक्ट, थाना साइबर क्राइम, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर। नोट:- उपरोक्त अभियोग में वादी के साथ हुई धोखाधड़ी की 26,00,000 रुपये फ्रीज़ कराये जा चुके है, रिफन्ड की कार्यवाही प्रचलित है।
धोखाधड़ी मे प्रयुक्त बैंक खातों को एनसीआरपी पोर्टल पर चेक करने पर कुल 02 शिकायतें (कर्नाटक – 01, उडीसा – 01) दर्ज पाई गई है, जिसके संबंध मे आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। नोट :- साइबर जागरूकता सुझाव बिन्दु –
1- किसी भी इन्वेस्टमेंट संबंधी ई-मेल, लिंक को बिना जांच न खोले।
2- निवेश संबंधी विवादों के लिए SEBI की आधिकारिक WEBSITE पर सर्च करे ।
3- किसी भी अज्ञात टेलीग्राम/ व्हाट्स एप्प ग्रुप में न जुडें, और उस ग्रुप में चल रही इन्वेस्टमेन्ट के मुनाफे की बात पर यकीन न करें।
4- टेलीग्राम/ व्हाट्स एप्प ग्रुप में किसी भी सदस्य द्वारा निवेश के बाद मोटे मुनाफे की बात कही जा रही है तो उक्त बात पर यकीन न करें।
5- शेयर ट्रेडिंग/ IPO में निवेश केवल बैंक/विश्वसनीय डीमेट सर्विस प्रोवाइडर के माध्यम से ही करें।
6- शेयर ट्रेडिंग / IPO में निवेश करने हेतु कभी भी सीधे किसी बैंक खाते में धनराशि जमा न करें।
7- टेलीग्राम/ व्हाट्स एप्प ग्रुप में जुडने के बाद अगर किसी भी सदस्य द्वारा आपसे लिंक के माध्यम से कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिये कहा जाता है तो आप उसे डाउनलोड न करें। अति महत्वपूर्ण – साइबर फ्रॉड होने पर तत्काल इसकी सूचना अपने नजदीकी थाना साइबर क्राइम एवं भारत सरकार के साइबर हेल्पलाइन नं0-1930 पर कॉल करें साथ ही भारत सरकार द्वारा संचालित NCRP पोर्टल, Cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करायें।