थाना ईकोटेक प्रथम पुलिस द्वारा आनलाईन ठगी करने वाले 08 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 10 लैपटॉप, 05 टैबलेट, 13 मोबाइल फोन, 01 चैक (01 करोड़ मूल्य का), 30 एटीएम कार्ड, 04 घड़ियाँ व एक गाड़ी बरामद।
पुलिस ने बताया कि थाना ईकोटेक प्रथम पुलिस द्वारा लोकल इन्टेलिजेन्स की सहायता से आनलाईन ठगी करने वाले 08 अभियुक्त 1.विधान डागर पुत्र रोहित डागर 2.सतीश शाव पुत्र रामचन्द्र शाव 3.कल्पेश राजू भाई पुत्र राजू भाई 4.गुरविन्दर सिह पुत्र सरबजीत सिह 5.गुरदीप सिह पुत्र दर्शन सिह 6.कौशिक डागर पुत्र काजल डांगर 7.गणेश बेरा पुत्र दीपक बेरा 8.तापस धारा पुत्र अरुण धारा को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 10 लैपटॉप, 05 टैबलेट, 13 मोबाइल फोन, 01 चैक (01 करोड़ मूल्य का), 30 एटीएम कार्ड, 04 घड़ियाँ व एक गाड़ी स्विफ्ट बरामद की गई है।
अपराध करने का तरीका-
अभियुक्तों द्वारा एक सुनियोजित तरीके से ऑनलाइन कम्पनी के माध्यम से लोगो को जल्दी अमीर बनने का लालच देकर लोगो से सम्पर्क किया जाता है तथा उनको कम्पनी में रुपये निवेश करने के लिए कम्पनी के प्रोडेक्ट जैसे सोना, हीरे, घड़ियाँ आदि समान खरीदकर व बेचकर कम्पनी में काम करने पर भारी मुनाफा देने का लालच देकर करोड़पति बनने के सपने दिखाये जाते है। अभियुक्तगण द्वारा लोगो को 1.5 लाख रुपये में कम्पनी को ज्वाइन कराया जाता है तथा लोगो से कम्पनी का सामान खरीदवाया जाता है।
यह खरीदारी आनलाईन गूगल मीट पर की जाती है तथा पेमेन्ट हेतु लिंक गूगल मीट के दौरान ही भेजा जाता है। अधिकतर यह पैमेन्ट डॉलर व बिटकॉइन में की जाती है। जब कोई व्यक्ति यह कम्पनी ज्वाइन कर लेता है तथा मुनाफा नही हो पाता तो यह उसे और सामान खरीदने को कहते है तथा लोन दिलाने की पेशकश करते है। इस पूरे प्रकरण में व्यक्ति इनके चगुँल मे पूरी तरह फँस जाता है
यह कम्पनी QNET/VIHAAN के नाम से प्रचलित है जिसके खिलाफ ईओडब्लू दिल्ली मे जाँच प्रचलित है तथा अन्य राज्यों में राजस्थान तथा मेघालय में अभियोग पजीकृत है।
*