• Sun. Aug 31st, 2025

नोएडा: 10 लोगों ने शुरू किया था ड्रोन बनाना, अब 600 वैज्ञानिक कर रहे काम

नोएडा। ऑपरेशन सिंदूर में जिस ड्रोन से पाकिस्तान को धूल चटाई उसकी तकनीक की जानकारी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हासिल की। शनिवार को दोनों नेताओं ने नोएडा के सेक्टर-81 स्थित राफे एमफाइबर कंपनी का मुआयाना कर वैज्ञानिकों की हौसला आफजाई की। नोएडा में वर्ष 2017 में 10 लोगों ने मिलकर अत्याधुनिक ड्रोन की शुरुआत की थी। अब इसमें 600 वैज्ञानिक काम कर रहे हैं।

रक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री ने कंपनी का निरीक्षण कर हर चीज को बारीकी को देखा। ड्रोन बनाने वाली टीम से बातचीत की और हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। नोएडा की इस कंपनी के हाइटेक ड्रोन, एयरक्राफ्ट इंजन व डिफेंस एयरोस्पेस की जानकारी ली। ड्रोन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले विशाल मिश्रा व विवेक मिश्रा ने रक्षा उपकरणों व इंजन टेस्ट फैसिलिटी के बारे में बताया। इस दौरान कंपनी परिसर में ड्रोन उड़ाकर दिखाया गया। साथ ही मजबूत रक्षातंत्र की झलक दिखाई गई।
इस मौके पर राजनाथ सिंह ने ड्रोन बनाने वाली कंपनी के अधिकारियों की तारीफ करते हुए कहा कि इनलोगों ने कड़ी मेहनत कर एयरोस्पेस सिस्टम के निर्माण में बड़ी भूमिका अदा की है। यह कंपनी मानव रहित हवाई जहाजों की डिजाइन बनाती है।

एयरोस्पेस में आत्मनिर्भरता को केंद्र बन रहा नोएडा

वर्तमान समय में ड्रोन एयरोस्पेस में सबसे महत्वपूर्ण बन गया है। एयरोस्पेस में आत्मनिर्भरता का केंद्र नोएडा बनता जा रहा है। अत्याधुनिक ड्रोन के अलावा एयरोस्पेस तकनीक को नोएडा में बढ़ावा मिल रहा है। रक्षा मंत्री ने कहा कि रक्षा तंत्र को मजबूत करने वाली हर कंपनी व वैज्ञानिक देश के लिए अहम हैं और सरकार इनके लिए खड़ी है। जो भी कंपनी इस दिशा में कदम आगे बढ़ाएगी। सरकार की तरफ से उसे मदद मिलेगी।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *