• Tue. Dec 2nd, 2025

ग्रेटर नोएडा: बरात में फायरिंग से 12 वर्षीय बच्चे के सिर में लगी गोली

दादरी कोतवाली क्षेत्र के नगला चमरू गांव में रविवार देर रात शादी समारोह के दौरान हुई फायरिंग में 12 वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना रात करीब 11 बजे की है। सिर में गोली लगते ही नगला चमरू के निवासी कृष गंभीर रूप से घायल हो गया। वह मौके पर ही जमीन पर गिर पड़ा। परिजन और स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
कोतवाली पुलिस के अनुसार घायल कृष बरात देखने घर से बाहर गया था। चढ़त के दौरान अचानक किसी ने अचानक फायरिंग कर दी। गोली सीधे कृष के सिर में जाकर लगी। गोली लगते ही मौके पर अफरातफरी मच गई। कृष के पिता हलवाई हैं। कोतवाली पुलिस ने फायरिंग के आरोप में दो लोगों को हिरासत में लिया है। एसीपी ग्रेटर नोएडा अजीत सिंह के मुताबिक मौके से साक्ष्य एकत्रित किए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *