• Thu. Jan 29th, 2026

यूपी: 128 FIR, 35 गिरफ्तार, 3.5 लाख से ज्यादा कफ् सिरप बोतलें जब्त

ByAnkshree

Dec 8, 2025
उत्तर प्रदेश में इस समय कोडीन कफ सिरप केस चर्चा में है. मामले को आज प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, DGP राजीव कृष्ण और खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की सचिव रोशन जैकब ने प्रेस-कॉन्फ्रेंस की. DGP राजीव कृष्ण ने बताया कि इस मामले में एक SIT भी गठित होगी, जो आगे जांच करेगी. ED भी इस मामले की इन्वेस्टिगेशन कर रही है.

उत्तर प्रदेश में नशीली कोडीन मिक्स कफ सिरप की अवैध बिक्री और तस्करी के खिलाफ योगी सरकार ने जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत बड़ी कार्रवाई की है. मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश पर पूरे मामले की जांच के लिए SIT (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) गठित करने का ऐलान किया गया है. आज लखनऊ में गृह विभाग के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद, डीजीपी राजीव कुमार कृष्ण और FSDA कमिश्नर रौशन जैकब ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अब तक की कार्रवाई का विस्तृत ब्यौरा दिया.

कोडीन मिक्स कफ सिरप केस में एक्शन

  • पिछले दो महीनों में बड़े पैमाने पर सबूत जुटाने के बाद बड़े स्तर पर छापेमारी.
  • कुल 128 FIR दर्ज.
  • 3.5 लाख से ज्यादा बोतलें कोडीन मिक्स कफ सिरप बरामद.
  • 35 लोग गिरफ्तार, जिनमें बड़े सप्लायर और स्टॉकिस्ट शामिल.
  • गाजियाबाद में 4 ट्रक, एक अन्य जनपद में एक ट्रक कफ सिरप पकड़ा गया.

ये मुख्य आरोपी गिरफ्तार

भोला जयसवाल, राणा और सौरभ त्यागी… अब तक ये प्रमुख आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. बाकी दो मुख्य आरोपियों पर भी जल्द कार्रवाई होने की बात कही गई है.

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )