गुरुग्राम पुलिस में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है। टीम ने छापा मारकर 11 महिलाओं सहित 13 आरोपियों को पकड़ा है। सितंबर 2025 से चल रहे इस सेंटर में लोगों से लोन के नाम पर पहले 4700 फिर 18-21 हजार रुपये ठगते थे।
गुरुग्राम पुलिस की साइबर क्राइम टीम (दक्षिण) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सेक्टर-48 स्थित स्पेस आईटी पार्क में चल रहे एक फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया। यह सेंटर “उमंग फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड” के नाम पर तुरंत लोन देने का झांसा देकर लोगों से ठगी कर रहा था
।पुलिस ने मंगलवार देर रात छापेमारी कर 11 महिलाओं और 2 पुरुषों सहित कुल 13 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 13 मोबाइल फोन बरामद हुए जिनका इस्तेमाल ठगी की कॉल्स करने में हो रहा था।