• Wed. Jan 22nd, 2025

India Core News | Read Latest Trending News..

आपका इंडिया आपकी न्यूज़

कन्नौज के 14 छात्रों का अग्निवीर में हुआ सिलेक्शन, छात्रों ने जताई खुशी

Report By : Pankaj Srivastava Kannauj (UP)
कन्नौज जिले के छिबरामऊ मोहल्ला इंद्रानगर में स्थित शिवशक्ति कम्पटीशन क्लासेस मे करीब 14 छात्रों का अग्नि वीर भर्ती में स्टूडेंट्सो का सिलेक्शन हुआ है, जिसमे बच्चों ने बताया कि उन्होंने दिन रात पढ़ाई कर और दौड़ भाग करके इस सिलेक्शन में किया है। इस चयन के दौरान सबसे ज्यादा उनको माता – पिता के साथ उनके गुरु अन्नू सर, अनन्त शाक्य, मौसम यादव, राहुल राठौर व आशीष सहित कई लोगों का इस सिलेक्शन मे सहयोग मिला। शिव शक्ति कंपटीशन क्लासेज के टीचर अन्नू ने बताया इससे पूर्व मे भी जैसे एसआई , उप्र पुलिस , रेलवे ग्रुप डी, एयरफोर्स सहित लगभग 200 बच्चों का अलग अलग विभाग मे हो सिलेक्शन चुका है।

अग्नि वीर भर्ती परीक्षा में चयन हुए छात्रों के नाम शैलेन्द्र यादव पुत्र लालवहादुर सिंह धरनी धरपुर नगरिया,अर्जुन पुत्र वीरपाल सिंह कल्यानपुर,रितिक पुत्र संतोष कुमार करनौली,अरुन पाल पुत्र वलवीर सिहं बटेला, कृष्णा यादव पुत्र सहदेव यादव मुरलीनगला, कृष्णा यादव पुत्र रघुवीर सिंह हिम्मतनगला, राममिलन पाल पुत्र विश्वनाथ सिंह रसूलपुर,अनुज पाल पुत्र रमेश चन्द्र रसूलपुर,हरेन्द्र सिहं पुत्र मकरन्द सिंह खोजीपुर, आनन्द दुबे पुत्र संजय कुमार खोजीपुर, विशाल पाल पुत्र जिसप्रीत सिंह शंकरपुर, अमन यादव, शशीकान्तराजपूत पुत्र दफेदार सिंह राजेपुर टप्पामण्डल,कौशल पुत्र महेशचन्द्र बेहटा वहोरिखपुर जनपद फर्रुखाबाद सहित आदि बच्चों का हुआ चयन।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *