Report By : Sachin Yadav Etah (UP)
उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती की परीक्षा 17 और 18 फरवरी को होनी है इससे पहले एटा जिले में एक दर्जन से अधिक लोगों को परीक्षा में धन ली के लिए योजना बनाते समय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सर्विलांस टीम की मुस्तैदी के चलते गिरफ्तारी की गई है मुकदमा लिखकर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस भर्ती परीक्षा में धांधली की योजना बनाते समय एटा पुलिस ने 15 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने सर्वलाइन्स की मदद से कार्यवाही की है। प्रदेश भर में आयोजित पुलिस भर्ती परीक्षा के तहत एटा में डॉ दिनों में 4 पालियों में 21 परीक्षा केंद्रों पर 21 हजार से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। सभी परीक्षा केंद्रों पर दो – दो स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ साथ पुलिस बल तैनात किए गया है। एसएसपी एटा राजेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि परीक्षा शुरू होने से पूर्व पुलिस भर्ती परीक्षा में धांधली की योजना बनाते हुए 15 व्यक्तियों को कोतवाली नगर पुलिस और सर्वलाइन्स की मदद से अलग अलग क्षेत्रों से गिरफ्तार किया गया है।