मिलेनियम सिटी के बसई चौक स्थित निजी अस्पताल में एक नवजात को बिना मुख्य डॉक्टर की जानकारी के भर्ती कराए जाने का मामला सामने आने से हड़कंप मच गया। अस्पताल संचालक को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने परिस्थितियों को संदिग्ध मानते हुए बच्चों की तस्करी की आशंका जताई और सेक्टर-9 थाना पुलिस को सूचना दी।
निजी अस्पताल के संचालक डॉ. श्याम सिंह ने शिकायत में आरोप लगाया है कि उनकी अनुमति या जानकारी के बिना नवजात को अस्पताल में भर्ती किया गया, जो गंभीर लापरवाही है। उन्होंने अपने स्टाफ पर भी लापरवाही और संभावित मिलीभगत के आरोप लगाए। उन्होंने बताया कि नवजात का जन्म सेक्टर-10 स्थित नागरिक अस्पताल में 15 दिन पहले हुआ है। साथ ही उनका आरोप है कि नागरिक अस्पताल की आशा वर्कर ही उनके अस्पताल तक नवजात को लेकर आई थीं।
इस दौरान नवजात के संग आई महिला ने बच्चे को तीन से चार घंटे रखने के लिए कहा। वहीं, जब भर्ती के दौरान कागज मांगे गए तब उनके पास कागज भी नहीं मिले। सूचना मिलते ही सेक्टर-9 थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने अस्पताल के रिकॉर्ड खंगाले, स्टाफ से पूछताछ की और संदिग्ध गतिविधियों की पड़ताल की। अस्पताल में होगी जांच