• Sun. Dec 22nd, 2024

हमीरपुर में हनी ट्रैप का शिकार बना 15 वर्षीय किशोर,आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर

Report By :INTEZAR HUSSAIN,Hamirpur (UP)

हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली शहर में लगातार किशोरों के साथ हनी ट्रेप की कहानी देखने को मिल रही है और पुलिस भी कार्यवाही कार्यवाही कर रही है मगर यह कहानी बंद होने का काम नही ले रही है।ऐसा ही एक मामला देखने को फिर मिला है जहाँ एक मोहल्ला निवासी 15 वर्षीय किशोर हनी ट्रैप का शिकार बन गया। आरोपियों ने अश्लील वीडियो बनाकर धमकाया और बंधक बनाकर मारपीट की।इसके अलावा जेवरात व 77 हजार रुपये वसूल लिए।

हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली शहर के एक मोहल्ला निवासी ने बताया उनका 15 वर्षीय भांजा बचपन से ही उनके घर पर रहकर एक स्कूल में पढ़ता है। भांजे का पड़ोसी अखिलेश कुमार,पुष्पा व अमित अहिरवार के यहां आना जाना था। आरोप है पड़ोसियों ने उनके भांजे को अपने झांसे में लेकर अश्लील वीडियों बना लिया।

किशोर को अपने घर में बंधक बनाकर रखा। जहां उसके साथ मारपीट की व अवैध तमंचा दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी। घर से जेवरात व नकदी लाने का दबाव बनाया। बताया डर की वजह से भांजे ने घर में रखे 77 हजार रुपये उठा कर दे दिए। वहीं दो नवंबर को घर में रखा जेवरात से भरा डिब्बा भी आरोपियों को दे दिया।यह बात जब जेवरात की भांजे से पूछताछ की। जिसके सारी घटना सामने आई।

पीड़ित ने कोतवाली राठ में तहरीर दी। वहीं कोतवाल उमेश कुमार सिह ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज नहीं किया पीड़ित का कहना है कि पुलिस ने मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है लेकिन अभी तक किसी भी तरह का माल बरामद नहीं किया पुलिस अभी इस गैंग के खिलाफ कठोर कार्यवाही नही कर रही है।जिससे उन्हें सबक मिल सके और पीड़ित को न्याय मिल सके।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *