निपुण हरियाणा मिशन के तहत जिले के करीब 1500 शिक्षकों को शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने के उद्देश्य से प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण शिक्षकों को कक्षा में बच्चों की बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक दक्षता एफएलएन को मजबूत करने के लिए तैयार किया जाएगा।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षकों को नवीन शिक्षण तकनीकों, बाल-केंद्रित गतिविधियों और आकलन आधारित पढ़ाई के तरीकों से अवगत कराया जाएगा, ताकि प्राथमिक स्तर पर विद्यार्थियों की सीखने की क्षमता में सुधार किया जा सके