नोएडा में ताबड़तोड़ एनकाउंटर: सेक्टर-49 क्षेत्र में दो बदमाश घायल,
पुलिस ने किया बड़ा खुलासा नोएडा में अपराधियों के खिलाफ पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के तहत सेक्टर-49 क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई।इस मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है, जिन्हें घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, ये बदमाश बंद पड़े घरों की रेकी कर ताले तोड़ते थे और चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे।पुलिस ने मुठभेड़ के बाद बदमाशों के कब्जे से नकदी, सोने-चांदी के आभूषण, चार मोबाइल फोन और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि दोनों बदमाशों के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।