मीडिया रिपोट के अनुसार, सिलसिलेवार भूकंपीय गतिविधियों के बाद 34,000 घरों में बिजली की आपूर्ति बंद की जा चुकी है। वहीं मध्य जापान में कई प्रमुख राजमार्ग बंद कर दिए गए है, क्योंकि भूकंप के कारण सड़कों में बड़ी दारारें पड़ गई हैं। रूस की समाचार एजेंसी ताश के अनुसार, जापान के लगभग स्थित देश के पश्चिमी तट के कुछ हिस्से सुनामी के खतरे में हैं और स्थानीय आबादी को बाहर निकाला जा रहा है।
