• Thu. Mar 13th, 2025

जापान में भूकंप के 21 झटकों से मची तबाही, कई प्रमुख राजमार्ग किए गए बंद

ByIcndesk

Jan 1, 2024
Report By : ICN Network

जापान में आज सोमवार को 90 मिनट के अंदर रिक्टर स्केल पर लगभग 4.0 भूकंप के 21 झटके महसूस किए गए। बता दें समुद्र में ऊंची लहरें उठने के बाद देश के उत्तर-पश्चिमी तटीय इलाके में सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है। साथ ही लोगों को यहां से बाहर निकाला जा रहा है। इसको लेकर जापान के मौसम विभाग ने इशिकावा प्रांत के नोटो शहर में एक बड़ी सुनामी की चेतावनी जारी है, जिसमें लगभग 5 मीटर ऊंची लहरें उठने की आशंका जताई गई है।

कई प्रमुख राजमार्ग बंद
मीडिया रिपोट के अनुसार, सिलसिलेवार भूकंपीय गतिविधियों के बाद 34,000 घरों में बिजली की आपूर्ति बंद की जा चुकी है। वहीं मध्य जापान में कई प्रमुख राजमार्ग बंद कर दिए गए है, क्योंकि भूकंप के कारण सड़कों में बड़ी दारारें पड़ गई हैं। रूस की समाचार एजेंसी ताश के अनुसार, जापान के लगभग स्थित देश के पश्चिमी तट के कुछ हिस्से सुनामी के खतरे में हैं और स्थानीय आबादी को बाहर निकाला जा रहा है।

इसको लेकर दक्षिण कोरिया के मौसम विज्ञान ने कहा है कि जापान में आए भूकंप के बाद पूर्वी तट पर गैंगवोन प्रांत के कुछ हिस्सों में समुद्र का जल स्तर बढ़ सकता है। जापान स्थित भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों के लिए इमरजेंसी कंट्रोल रूम स्थापित किया है। किसी भी सहायता के लिए भारतीय नागरिक निम्निलिखित आपातकालीन नंबरों और ईमेल आईडी पर संपर्क कर सकते हैं।

By Icndesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *