• Mon. Oct 13th, 2025

नोएडा: 561 स्थानों पर लगाए जाएंगे 2100 सीसीटीवी कैमरे

नोएडा। सेफ सिटी परियोजना के तहत शहर में 561 स्थानों पर 2100 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके लिए दस्तावेजों का काम पूरा किया जा चुका है। कंपनियों को आमंत्रित करने के लिए अगले सप्ताह रिक्वेस्ट फार प्रपोजल (आरएफपी) जारी किया जाएगा। चयनित कंपनी को निर्धारित समय में काम पूरा करना होगा।

शहर में सेफ सिटी प्रोजेक्ट के तहत 561 लोकेशन पर अतिरिक्त 2100 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। यह कैमरे नाइट विजन व फेस डिटेक्शन कैमरे होंगे, जो इंट्रीग्रेटेड सिक्योरिटी एंड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आइएसटीएमएस) के कैमरों से अलग होंगे। इन कैमरों की मॉनिटरिंग के लिए अलग कंट्रोल रूम भी होगा।
इन कैमरों से सुरक्षा के लिए वाहनों की नंबर प्लेट व उसमें बैठे लोग भी साफ तौर पर दिखेंगे।

यह अपराध नियंत्रण में कारगर होगा। सेफ सिटी प्रोजेक्ट को पूरा करने में प्राधिकरण करीब 212 करोड़ रुपये खर्च करेगा। एक सप्ताह में आरएफपी प्रक्रिया की जाएगी। चुनी जाने वाली कंपनी का काम सीसीटीवी कैमरों को इंस्टाल करना, आप्टिकल फाइबर लाइन डालना, पोल और उसकी मॉनिटरिंग का प्रशिक्षण देना है। इसके लिए छह से नौ महीने की समय सीमा तय की गई है।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *