थाना फेस-2 क्षेत्र के भंगेल गांव में रहने वाले एक 25 वर्षीय युवक बीती रात को संदिग्ध परिस्थितियों में छत से नीचे गिर गया। इस घटना में उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना फेस- 2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि नीतीश 25 वर्ष पुत्र राजकुमार भंगेल गांव में रहते थे। वह बीती रात को अपने घर पर सो रहे थे, तभी दूसरी मंजिल से वह संदिग्ध परिस्थितियों में छत से नीचे गिर गए। उन्होंने बताया कि उन्हें उपचार के लिए भंगेल स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य चिकित्सा केंद्र में भर्ती करवाया गया, जहां पर उनकी उपचार के दौरान आज सुबह को मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।