• Wed. Apr 2nd, 2025

खेल खेल में 3 साल के मासूम की जिंदा जलकर हुई मौत,बच्चों को रखें मोबाइल से दूर

Report By : ICN Network Lucknow (UP)
यूपी के लखनऊ में बच्चों के खेल-खेल में बड़ा हादसा हो गया। दरअसल,एक बच्चा खेत पर बने मचान पर बैठा था। गांव के कुछ बच्चों के साथ मासूम के भाई-बहन खेत पर पहुंचे। बच्चों ने खेल-खेल में मचान के नीचे पुआल में आग लगा दी गई। कुछ देर में आग मचान तक पहुंच गई। इससे पहले की कोई मदद कर पाता। 3 साल का मासूम जिंदा जल गया।बच्चों की चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग दौड़े। पानी डालकर आग को बुझाया। हालांकि तब तक बच्चा दम तोड़ चुका था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मासूम के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया ।

परिजन इस मामले को हादसा मान रहे हैं। ये हादसा गुरुवार दोपहर का गोसाईंगंज के सेमरापीतपुर गांव का है।घटना पर इंस्पेक्टर महेंद्र शुक्ला ने बताया, सेमरापीतपुर में रहने वाले सुखमीलाल मज़दूरी करते हैं। गुरुवार सुबह रोज की तरह मजदूरी करने गए थे। सुखमीलाल का बड़ा बेटा अनमोल छोटे भाई कुनाल और बहन खुशी के साथ खेलते हुए खेत पर पहुंच गया।

कुनाल खेत में बने मचान पर चढ़कर बैठ गया। जबकि उसके भाई-बहन नीचे ग्रामीण बच्चों के साथ खेलने लगे। इसी बीच मचाना के नीचे रखे पुआल में बच्चों के आग लगा दी। जिसके चलते मचान में भी आग लग गई और देखते ही देखते आग की लपटों ने मचान भी जलने लगा।

मासूम बेटे कुनाल की मौत की खबर सुनते ही मां शीला बेहोश हो गई। उधर पिता सुखमी भी गश खाकर ज़मीन पर गिर पड़ा। परिजनों के साथ खेत पहुंचे कुनाल के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। किसी तरह गांव के लोगों ने उन्हें संभाला।गांव के कुछ लोग यह चर्चा करते रहे ,की बच्चे घर पर मोबाइल में कुछ इसी तरह के वीडियो देख रहे थे शायद उसी को खेल समझाकर वह भी इस तरह का खेल खेल रहे थे।

By Icndesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *