जनपद गौतम बुद्ध नगर के लुक्सर स्थित जिला जेल में बंद 30 दंपती प्यार और समर्पण का प्रतीक करवा चौथ का त्योहार मना सके इसके लिए जेल प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए है। जेल में बंद पतियों के साथ जेल में बंद उनकी पत्नियो को पारंपरिक तरीके से इस बार करवा चौथ का व्रत मनाने की व्यवस्था जेल प्रशासन ने की है।
जेलर संजय शाही ने बताया कि करवा चौथ के अवसर पर जेल में बंदियों की पत्नियों को उनके पतियों से मुलाकात की अनुमति दी जाएगी। जेल परिसर में एक अलग पूजा स्थल सजाया गया है। जहां सुहागिनें पारंपरिक रीति से करवा चौथ की पूजा करेंगी। महिलाओं को मेहंदी, करवा और पूजा सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। सजावट, प्रकाश व्यवस्था और विशेष भोजन की व्यवस्था की गई है। पूजा के बाद जब चांद निकलेगा, तो व्रत रखने वाली पत्नियां पहली बार जेल परिसर में ही अपने पतियों को देख कर व्रत खोलेंगी। प्रशासन ने सुरक्षा और मर्यादा का पूरा ध्यान रखते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की है। उन्होंने कहा कि आयोजन का उद्देश्य बंदियों और उनके परिवारों के बीच भावनात्मक जुड़ाव बनाए रखना है जिससे उनमें सुधार की भावना पैदा हो।