ट्रांस हिंडन एरिया में 35 ऐसे स्थान हैं जहां मादक पदार्थों की या तो तस्करी होती है या फिर बड़ी संख्या में लोग एकत्र होकर सेवन करते हैं। पुलिस ने नशा मुक्त टीएचए 2026 अभियान के तहत इन स्थानों को चिह्नित कर कार्रवाई शुरू की है। इन्हें पुलिस ने अपने ही रिकॉर्ड में दर्ज पुरानी जानकारी और अपराधियों से पूछताछ में सामने आई बातों के आधार पर चिह्नित किया है। वहीं युवाओं को नशे की लत से बचाने के लिए पुलिस ने अलग-अलग काउंसलिंग शिविर लगाने की योजना भी बनाई है।
डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटील ने बताया कि युवाओं में नशे की लत तेजी से बढ़ रही है। बीते एक साल में करीब 400-500 मामले चोरी, छिनैती और झगड़े के ऐसे मामले सामने आए जिसमें करीब 15 से 27 आयु के किशोर और युवा अपराधी बने। करीब 30 फीसदी मामलों में नशे के लिए अपराध करने की वजह सामने आई। इसके चलते नशा मुक्त टीएचए 2026 अभियान शुरू किया गया है। इसमें पुलिसिंग से लेकर मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई पर जोर दिया जाएगा। सभी 35 हॉट स्पॉट पर नियमित गश्त और चेकिंग के निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिए गए हैं। मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी के बाद खरीद-फरोख्त को लेकर जो भी तथ्य सामने आए हैं उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बताया कि युवा वर्ग को नशे की लत से बचाने के लिए स्कूल-कॉलेज में जागरूकता अभियान भी पुलिस चलाएगी। साथ ही आरडब्ल्यूए व कॉलोनियों के लोगों संग मिलकर काउंसलिंग शिविर भी पुलिस लगाएगी। बताया कि इस प्रयास से काफी हद तक अपराध में भी कमी आएगी और युवा पीढ़ी के भविष्य को भी एक नई दिशा मिलेगी।