• Sun. Aug 24th, 2025

Ganesh Chaturthi 2025 में गणेश भक्तों के लिए 367 अतिरिक्त रेल सेवाएँ

2025 में गणेश भक्तों के लिए 367 अतिरिक्त रेल सेवाएँ2025 में गणेश भक्तों के लिए 367 अतिरिक्त रेल सेवाएँ
गणेश चतुर्थी 2025 के अवसर पर, भारतीय रेलवे ने कोंकण क्षेत्र और महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में यात्रा को आसान बनाने के लिए 367 अतिरिक्त ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र सरकार ने केंद्र और रेलवे से गणेश भक्तों के लिए अतिरिक्त ट्रेनों की माँग की थी, जिसे स्वीकार कर लिया गया।

फडणवीस ने कहा, “गणेशोत्सव के दौरान कोंकण और अन्य क्षेत्रों में भारी संख्या में लोग यात्रा करते हैं। ये 367 अतिरिक्त ट्रेनें सुगम और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करेंगी, जिससे पूरे महाराष्ट्र के भक्तों को राहत मिलेगी।”

गणेश पंडालों में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और ‘स्वदेशी’ को बढ़ावा

महाराष्ट्र सरकार गणेश उत्सव के दौरान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और स्वदेशी उत्पादों को प्रोत्साहित करने की योजना बना रही है। मुख्यमंत्री फडणवीस ने गणपति मंडलों से आग्रह किया कि वे 7 जुलाई से शुरू होने वाले उत्सव में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता और स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग को बढ़ावा दें।

विपक्ष ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर केंद्र पर तथ्य छिपाने का आरोप लगाया है और अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ को लेकर सवाल उठाए हैं। जवाब में, प्रधानमंत्री मोदी ने स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने की अपील की है। फडणवीस ने गणपति मंडलों से इस थीम को अपनाकर भारत का संदेश जनता तक पहुँचाने को कहा।

यह सुझाव बुधवार को मालाबार हिल के सह्याद्री गेस्ट हाउस में आयोजित कानून-व्यवस्था समीक्षा बैठक में दिया गया, जिसमें उपमुख्यमंत्री अजित पवार, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, बीएमसी अधिकारी और गणेश उत्सव समितियों के सदस्य शामिल थे। फडणवीस ने आयोजकों से पुलिस नियमों का पालन कर शांतिपूर्ण उत्सव सुनिश्चित करने की अपील की।

मूर्ति निर्माताओं को राहत, विसर्जन के लिए विशेष व्यवस्था

मुख्यमंत्री ने मूर्ति निर्माताओं को पाँच साल की अनुमति देने की घोषणा की, लेकिन हर साल नगर निगम की एकल-खिड़की प्रणाली से लाइसेंस नवीनीकरण कराना होगा। छह फुट से ऊँची पीओपी मूर्तियों के विसर्जन के लिए गहरे समुद्र में नावों की व्यवस्था की जाएगी। छोटी मूर्तियों के लिए बीएमसी को कृत्रिम झीलों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।

लाउडस्पीकर की समय सीमा बढ़ाने के अनुरोध पर, फडणवीस ने कहा कि सरकार इसके लिए अदालत की अनुमति लेगी।

यह कदम गणेश उत्सव को भव्य, सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *