स्वास्थ्य क्षेत्र में एआई तकनीक के प्रयोगों का पता लगाने के लिए एल्सेवियर ने भारत सहित दुनिया के 109 देशों में 2206 डॉक्टरों का चयन कर उनसे बातचीत की। इस दौरान आधे से ज्यादा (52%) भारतीय डॉक्टरों ने कहा कि आने वाले समय में अधिकांश मरीज एआई टूल्स का इस्तेमाल करके खुद निदान करने लगेंगे जो वैश्विक औसत (38%) से काफी ज्यादा है। रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में एआई अपनाने की दर 48 फीसदी बताई गई है जो अमेरिका (36%) और ब्रिटेन (34%) से अधिक है जबकि चीन (71%) से पीछे है।
देश के 41% चिकित्सक कर रहे हैं AI का इस्तेमाल

स्वास्थ्य क्षेत्र में एआई तकनीक के प्रयोगों का पता लगाने के लिए एल्सेवियर ने भारत सहित दुनिया के 109 देशों में 2206 डॉक्टरों का चयन कर उनसे बातचीत की। इस दौरान आधे से ज्यादा (52%) भारतीय डॉक्टरों ने कहा कि आने वाले समय में अधिकांश मरीज एआई टूल्स का इस्तेमाल करके खुद निदान करने लगेंगे जो वैश्विक औसत (38%) से काफी ज्यादा है। रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में एआई अपनाने की दर 48 फीसदी बताई गई है जो अमेरिका (36%) और ब्रिटेन (34%) से अधिक है जबकि चीन (71%) से पीछे है।