Report By : Rashid Arif Lucknow (up)
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के काकोरी क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है ।घर में हुए हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की अब तक मौत हो चुकी है । चार लोग गंभीर रूप से घायल है जी हां आपको बता दे लखनऊ के काकोरी क्षेत्र हाता साहब कस्बा में रहने वाले मुशीर के घर में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई जिसके बाद घर में रखे दो सिलेंडरों में ब्लास्ट हो गया धमाका इतनी तेज था कि घर की दीवार गिर गई सिलेंडर ब्लास्ट होने से एक ही परिवार के 9 लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर ले जाया गया जहां उपचार के दौरान पांच लोगों की मौत हो गई वहीं चार घायल लोगों का इलाज चल रहा है।
मृतकों के नाम
01- मुशीर पुत्र पुत्तू उम्र करीब 50 वर्ष निवासी हाता हजरत साहब कस्बा काकोरी थाना काकोरी
02- हुस्न बानो पत्नी मुशीर उम्र करीब 45 वर्ष निवासी उपरोक्त
03- रइया पुत्री बबलू उम्र करीब 07 वर्ष निवासी उपरोक्त
04-उमा पुत्री अजमद उम्र करीब 04 वर्ष निवासी उपरोक्त
05- हिना पुत्री अजमद उम्र करीब 02 वर्ष निवासी उपरोक्त
घायलों के नाम-
01-ईशा पुत्री मुशीर उम्र करीब 17 वर्ष
02- लकब पुत्री मुशीर उम्र करीब 21 वर्ष
03-मुशीर के बहनोई अजमद उम्र करीब 34 वर्ष
04-्शबनम पुत्री बबलू(मुशीर के भाई) उम्र करीब 18 वर्ष
स्थानीय पुलिस बल व 03 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया । राहत और बचाव के कर जिला प्रशासन और पुलिस के द्वारा किया जा रहा है।