• Tue. Jul 1st, 2025

5 साल पहले सलमान ने नन्हे कैंसर पीड़ित बच्चे की विश मिलकर की थी पूरी,तो बीमारी से जंग जीत कर मिलने पहुंच गया सलमान के बंगले…

Report By : ICN Network
कैंसर पीड़ित बच्चे की विश को बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने पूरा किया। सलमान खान पहले मुंबई में टाटा कैंसर हॉस्पिटल में उपचार के दौरान बच्चे से मिलने पहुंचे। फिर ठीक होने पर उसे अपने बंगले में बुलाया। इस दौरान बच्चे के साथ उसकी मां भी मौजूद रही।

लुधियाना के मॉडल टाउन का रहने वाला 9 साल का बच्चा जो कैंसर की चौथी स्टेज को 7 महीने में मात देकर घर लौटा है। उसे साढ़े 3 साल की उम्र में 2018 में कैंसर हुआ था। इससे उसकी आंखों की रोशनी तक चली गई थी, लेकिन इलाज के बाद उसे दिखना शुरू हो गया। इलाज के लिए मुंबई के टाटा कैंसर हॉस्पिटल में उसे दाखिल करवाया। वहां मेक माय विश फाउंडेशन ने उससे उसकी विश पूछी कि उसे क्या चाहिए, तो उनसे कहा कि वह सलमान खान को मिलना चाहता है।संस्था के सदस्यों ने सलमान खान तक जग्गू की वीडियो पहुंचाई। 7 नंबर 2018 में सलमान जग्गू से मिलने पहली बार टाटा कैंसर अस्पताल में पहुंचे।

जब जग्गू कैंसर को मात दे चुका है तो ,अपने माता पिता के साथ वो खुद मुंबई के बांद्रा स्थित सलमान खान के बंगले पहुंचा । जिसके बाद सलमान खान से उसने खूब सारी बाते की और सलमान ने उसे गले लगा लिया ।

By Icndesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *