सूरजपुर कस्बे में एक आरोपी ने डेबिट कार्ड बदलकर महिला के खाते से 53 हजार रुपये निकाल लिए। महिला के मोबाइल पर कोई संदेश भी नहीं आया। बैंक में पैसे निकलने जाने पर ठगी का पता चला। महिला ने मामले की शिकायत सूरजपुर कोतवाली पुलिस से की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
सूरजपुर कस्बे में रहने वाली पूजा शर्मा का आरोप है कि छह अगस्त को उसने अपनी 17 वर्षीय बेटी को डेबिट कार्ड देकर कस्बे के एक एटीएम बूथ से पैसे निकालने भेजा था। बूथ के अंदर पहले से एक व्यक्ति खड़ा था। उसकी बेटी ने डेबिट कार्ड से पैसे निकालने की कोशिश की, लेकिन संभव नहीं हो सका। तभी आरोपी व्यक्ति ने मदद करने की बात कहीं और बेटी से डेबिट कार्ड ले लिया। आरोपी ने भी प्रयास किया तो एक हजार रुपये निकले।
तभी आरोपी ने डेबिट कार्ड में फेरबदल कर दिया। उसके बाद अलग-अलग जगह से महिला के बैंक खाते से 53 हजार रुपये निकाले गए। पैसे निकलने का कोई संदेश उसके मोबाइल पर नहीं आया। जब वो बैंक में पैसे निकालने पहुंची तो ठगी का पता चला। अब पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की हैं।