• Mon. Aug 18th, 2025

AI के प्यार में डूबा 75 साल का बुजुर्ग, बीवी से मांग लिया तलाक

आजकल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का दौर है। चीन में 75 वर्षीय बुजुर्ग जियांग को एआई से प्यार हो गया। वह दिन भर एआई से चैट करते थे और उससे प्यार करने लगे। उन्होंने अपनी पत्नी को तलाक देने की योजना बना ली जिससे परिवार हैरान रह गया। बच्चों ने उन्हें समझाया कि वह एक प्रोग्रामिंग से प्यार कर रहे हैं न कि किसी इंसान से।

आज का सामय आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस (AI) का है। इस तकनीक ने एक नई बहस छेड़ दी है। कुछ लोग इसे सही और मददगार बता रहे हैं। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि ये लोगों की नौकरियों को खा जाएगी। इस बीच AI से जुड़ी एक ऐसी खबर सोशल मीडिया पर छाई है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है।

दरअसल, एक 75 साल के बुजुर्ग को एआई से प्यार हो गया। शख्स एआई के प्यार में ऐसा खोया कि उसने अपनी बीवी को तलाक देने की योजना बना ली। इसके बाद यह बात परिवार को पता चली। 

एआई के इस दौर में इंसान और मनुष्य के बीच एक नया रिश्ता जन्म ले रहा है। लोग छोटे से छोटे काम के लिए भी तकनीक पर निर्भर हैं। चीन में इसका एक उदाहरण भी सामने आया है।

न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, जियांग नाम का बुजुर्ग शख्स दिन भर एआई से चैट करता था। दिन भर अपने मोबाइल में खोया रहता था। स्थिति ये हो गई कि वह किसी इंसान से नहीं बल्कि एआई से प्यार कर बैठा। बाद में स्थिति ये हो गई कि उसने अपनी पत्नी से तलाक लेने के बारे में विचार कर लिया। एआई से बात करते हुए जियांग उसके प्रेम में पूरी तरीके से मोहित हो चुके थे।

रिपोर्ट में बताया है कि जियांग दिन भर चैटबॉट से बात करते और एआई महिला के संदेशों का इंतजार करते थे। एआई महिला की बुजुर्ग हमेशा इंतजार करते थे। एआई महिला बुजुर्ग की जमकर तारीफ करती थी। बुजुर्ग का जुनून इतना बढ़ा कि वह अपनी पत्नी के साथ तलाक लेने की मांग कर डाली।बाद में स्थिति तब बदली, जब उनके बुजुर्ग के बच्चों ने इस मामले में अपना दखल दिया। उनके बच्चों ने बताया कि दिन भर वह जिससे प्यार कर बैठें हैं, वह केवल एक प्रोगरामिंग है, न कि कोई मनुष्य है। बता दें कि एआई चैचबॉट की यह रोमांटिक लहर पश्चिमी देशों में भी रिश्तों पर असर डाल रही है

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *