Report By : Rishabh Singh, ICN Network
युवा पीढ़ी को संस्कृति और संस्कृतिक नृत्य गायन को बढ़ावा देने के लिए पदम श्री किरण सेठ कानपुर पहुंचे । जागरूक करने के लिए 75 वर्षीय किरण सेठ कन्या कुमारी से कश्मीर तक साइकल यात्रा निकाल रहे है।
शहर के डाक्टर वीरेंद्र स्वरुप एजुकेशन सेंटर की सेकेट्री कुमकुम स्वरूप ने अपने निवास में पद्मश्री डॉ किरण सेठ के आगमन पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । दरअसल युवाओं को प्रेरित करने के लिए और भारतीय विरासतों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पद्मश्री से सम्मानित हुए डाक्टर किरण सेठ ने एक साइकिल यात्रा का प्रारम्भ किया था जिसका शुभारंभ उन्होंने 15 अगस्त 2022 से किया था और लक्ष्य कश्मीर से कन्याकुमारी तक का सफर तय करना है जिसमें अभी तक उन्होंने क़रीब 13 हजार किलोमीटर की यात्रा तय कर ली है ,बता दें कि सोसायटी फार द प्रमोशन इंडियन क्लासिकल म्यूजिक एंड कल्चर अमंग यूथ” एक संस्था है जिसका मुख्य उद्देश्य भारतीय संस्कृति, गायन नृत्य ,एवं हस्तकला को युवाओं तक पहुंचाना है इसी के तहत डाक्टर किरणसेठ ने अपनी इस साइकलिंग के माध्यम से हर छोटे बड़े शहरों मे स्कूल एवं अन्य जगह जाकर सभी को एक नया मागदर्शन देने का कार्य किया है।