यूपी के लखीमपुर खीरी केंद्र सरकार द्वारा भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत ई-टैंडर मामले में दोषी पाए जाने पर 10 लाख रुपये का जुर्माना व 7 साल तक की सजा के प्रावधान के खिलाफ चल रहीं ट्रक ड्राइवरो की हड़ताल निघासन के गन्ना क्रय केन्द्रो पर भी देखने को मिल रहा है जिससे किसान परेशान दिख रहे हैं।बता दे की हिट एंड रन मामले मे सरकार ने नया कानून बनाया जिसके तहत अगर कोई ट्रक ड्राइवर किसी को टक्कर मारकर भागता है तो उसे 10 साल की जेल होगी।
जनपद में यातायात व्यवस्था पूरी तरीके से तप हो गई है यात्रियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। रोडवेज चालकों ने भी हड़ताल शुरू कर दी है तो वहीं दूसरी यात्रियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। बस स्टैंड पर यात्री उधर भटक रहे हैं।
सरकार के नए कानून के विरोध में लखीमपुर से निकलने वाले हाइ-वे पर रविवार देर रात ट्रकों के पहिए थम गए। यात्री बसों के चालकों ने भी हड़ताल शुरू कर दी। मैगलगंज हाईवे पर वाहन वहां चालकों ने खड़े कर दिए। बसें का भी संचालन पूरी तरीके से बंद हो गया है। नए वर्ष के पहले दिन ट्रक, यात्री बसों समेत स्कूल बसों के पहिए थमे रहेंगे।