यूपी के हमीरपुर में आज ट्रक उद्योग के लिए आए नए कानून के विरोध में ट्रक चालकों ने कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्का जाम कर नए क़ानून का विरोध किया है। चालकों ने शासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ज़ोरदार प्रदर्शन किया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुछ ड्राइवरों को हिरासत में लेते हुए कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया जिसकी वजह से लगभग एक घंटा आवागमन प्रभावित रहा।हमीरपुर जिले के मौदहा में सोमवार की सुबह कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक उद्योग के लिए आए नए कानून के विरोध में ट्रक ड्राइवरों ने हाइवे पर ट्रक खड़े करते हुए शासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कानून वापिस लेने की मांग की है।
सूचना के बाद भरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी राजेश कुमार मिश्रा और क्षेत्राधिकारी श्रेयस त्रिपाठी ने ड्राइवरो को समझाते हुए जाम खुलवाने की कोशिश लेकिन जब ड्राईवर नही माने तो चार ड्राइवरों को हिरासत में लेते हुए लगभग एक घंटे की मसक्कत के बाद जाम खुलवा सके लेकिन पुलिस ने ड्राइवरों की गिरफ्तारी को नकारते हुए शांति व्यवस्था कायम रखने की बात कही है।जाम लगाए हुए ड्राईवर अब्दुल ने बताया कि हम लोगो को चार से पांच हजार वेतन मिलता है। नए कानून के अनुसार हमसे अगर कोई दुर्घटना होती है तो हमे 10 वर्ष की सजा और सात लाख का जुर्माना वसूल किया जायेगा हम गरीब ड्राइवर कैसे भरेंगे। इस मामले में क्षेत्राधिकारी श्रेयस त्रिपाठी ने बताया कि नए कानून को लेकर ट्रक ड्राईवरो ने जाम लगा रखा था जाम खुलवाया गया है शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए भी कहा गया है। क्षेत्राधिकारी ने किसी भी ड्राइवर को हिरासत में लेने से इनकार किया है।