Report By-Anjani Kumar Mishra Amethi (UP)
यूपी के अमेठी में भी हड़ताल का दिखा खूब असर केंद्र सरकार द्वारा हाल ही लाये गए कानून के खिलाफ वाहन चालकों का विरोध बढ़ता ही जा रहा है।अमेठी बस स्टैंड पर रोडवेज बस चालको ने बसों का चक्का जाम कर दिया है।बस स्टैंड के पास लगने वाले स्टैंड से भी प्राइवेट गाड़िया नदारद हो गई जिसके बाद बड़ी संख्या में यात्री अपने गंतव्य पर जाने के लिए तरस रहे है।
दरअसल अभी हाल ही केंद्र सरकार ने वाहन चालकों के खिलाफ कानून लाया की हादसों में किसी व्यक्ति की मृत्यु के बाद वाहन चालक पर कड़ी कार्यवाही के बाद लाखों रुपए का जुर्माना भी देना पड़ेगा।सरकार द्वारा इस कानून को लाते ही विरोध शुरू हो गया।देश के कई रॉज्यो वाहन चालक अपनी गाड़ियों को खड़ा कर इस कानून को वापस करने की मांग कर रहे है तो अब अमेठी में भी इस कानून के खिलाफ विरोध शुरू हो गया है।अमेठी बस पर बड़ी संख्या में वाहन चालकों ने अपनी बसों को खड़ा कर विरोध किया।बस चालको द्वारा पास में ही स्थित स्टैंड पर भी किसी प्राइवेट गाड़ियों को नही खड़ा करने दिया जा रहा है।सरकारी बसों का चक्का जाम और प्राइवेट वाहन नदारद होने के बाद बड़ी संख्या में यात्री अपने गंतव्य पर जाने के लिए तरस रहे है।अमेठी बस स्टैंड पर दर्जनों की संख्या में यात्री अपने गंतव्यों पर जाने के लिए हलकान हो रहे है।