Report By : ICN Network (Badaun UP)
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां मवेशी वध मामले में संदिग्ध एक व्यक्ति को कथित तौर पर प्रताड़ित करने के आरोप में एक पुलिस चौकी प्रभारी, 4 कांस्टेबल और 2 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। दरअसल, 22 वर्षीय व्यक्ति की मां ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उप-निरीक्षक सत्यपाल के नेतृत्व में पुलिस ने मेरे बेटे के मलाशय में एक छड़ी घुसा दी और उसे बार-बार बिजली के झटके दिए। फिलहाल इस मामले में एसएसपी ओपी सिंह ने दातागंज के सीओ प्रेम कुमार थापा को जांच के निर्देश दिए।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित 22 वर्षीय सब्जी विक्रेता अलापुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत ककराला इलाके में रहता है। कथित तौर पर गोहत्या में शामिल एक गैंगस्टर के साथ संबंध होने के संदेह में पुलिस ने उसे 2 मई को उठाया था। पीड़ित की मां, जो गमगीन है, ने अपने बेटे की हालत के लिए सब-इंस्पेक्टर सत्यपाल को नामित किया है।
वहीं दूसरी तरफ पीड़िता की भाभी की मानें तो पुलिस ने मेरे देवर को पूरी रात पीटा। यह महसूस करने के बाद कि उन्होंने गलत व्यक्ति को चुना है, उन्होंने उसे 100 रुपये दिए और लगातार 2 दिनों तक यातना देने के बाद उसे वापस भेज दिया। तब से उन्हें लगभग हर दिन दौरे पड़ रहे हैं।
मामले में डॉक्टर का कहना है कि रोगी को नियमित रूप से दौरे पड़ रहे हैं, जिसका मतलब है कि उसका तंत्रिका तंत्र प्रभावित हुआ है, संभवतः सदमे के कारण।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह चौहान का कहना है कि मामले में शामिल पुलिस अधिकारियों को निलंबित करने के लिए कदम उठाए गए हैं। उन्होंने निष्पक्ष जांच और पीड़ित परिवार को सहयोग देने का भी वादा गया है।