• Thu. Feb 6th, 2025

UP-नोएडा ट्रैफिक पुलिस सड़को पर उतरी ,यातायात के नियमो के उल्लघन पर काटे वाहनों के चालान

यूपी के नोएडा में सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर में 4 जनवरी से 18 जनवरी तक यातायात पुलिस व नागरिक पुलिस द्वारा विपरीत दिशा, फिटनेस समाप्त, दोषपूर्ण नम्बर प्लेट एवं अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध संयुक्त रूप से विशेष अभियान चलाया जा रहा है ।

4 जनवरी को कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध चैकिंग की गयी। अभियान के दौरान कुल 3,453 वाहनों का चालान काटा गया। सड़क सुरक्षा को देखते हुए यातायात पुलिस की रोड सेफ्टी सैल द्वारा कोहरे के कारण सड़क दुर्घटना से बचाव व यातायात नियमों का पालन करने के लिए कुल 560 आमजनों व वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया।

डीएनडी टोल, महामाया फ्लाईओवर व जेवर टोल प्लाजा पर कोहरे के कारण सड़क दुर्घटना से बचाव के लिए अनाउसमेन्ट के माध्यम से वाहन चालकों को लगातार जागरूक किया जा रहा है। 4 जनवरी को कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस आयुक्त कार्यालय सैक्टर 108 नोएडा में स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें 100 यातायात कर्मियों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान बीपी, शुगर, ईसीजी, आंखे आदि को चैक किया गया । इसके साथ ही सड़को पर चालान की करवाई की गई जिसमें बिना हेलमेट – 540, बिना सीट बेल्ट – 112, विपरीत दिशा – 266, नो पार्किग – 443, ओवर स्पीड – 215, फिटनेस समाप्त – 17, दोषपूर्ण नम्बर प्लेट – 67, अन्य – 1793 और कुल ई-चालान – 3453 काटे गए ।

By ICN Network

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *