• Wed. Jan 28th, 2026

Salman Khan की सुरक्षा में सेंध? फार्महाउस में घुसे 2 लोग गिरफ्तार, लॉरेंस बिश्नोई से मिली थी धमकी

ByIcndesk

Jan 8, 2024
Report By : Ankshree (ICN Network)

बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान के पनवेल स्थित फार्म हाउस पर दो लोगों ने तार तोड़कर फार्महाउस में जबरन घुसने की कोशिश की है। इनके पास से फर्जी आईडी बरामद किया गया है। दोनों ही खुद को सलमान खान का फैन बता रहे हैं। वहीं अब पुलिस इस एंगल पर जांच करने में जुटी है कि पकड़े गए लोगों का किसी गिरोह से तो कोई संबंध नहीं है। क्योंकि कुख्यात गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से सलमान को मारने की धमकी दी जा चुकी है।

दोनों को किया गया पुलिस के हवाले
दरअसल, पनवेल स्थित सलमान खान के फार्म हाउस पर 2 लोगों ने जबरन घुसने की कोशिश की है। दोनों को सुरक्षाकर्मियों ने रोका और स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया। दोनों की गतिविधियां संदिग्ध थीं लेकिन दोनों ने खुद को सलमान का फैन बताया था। दोनों के पास से फर्जी ID कार्ड भी मिला। पुलिस ने दोनों के खिलाफ IPC की धारा 420, 448, 465, 468, 471 के तहत FIR दर्ज की है। दोनों से लगातार पूछताछ चल रही है।

बताते चले कि गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई सलमान खान को जान से मारने की धमकी दे चुका है। एक निजी चैनल को जेल के अंदर से दिए इंटरव्यू में लॉरेंस ने कहा था कि उसकी जिंदगी का मकसद सलमान खान को जान से मारना है।

By Icndesk