• Mon. Jul 21st, 2025

राम के रंग में सराबोर हुआ Noida, 22 सोसाइटी में लाइव स्क्रीनिंग के साथ जलाए जाएंगे 1 लाख दिए

ByIcndesk

Jan 22, 2024
Report By : Ankit Srivastav (Noida UP)

अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के चलते नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी लोग राम के रंग में रंगे नजर आ रहे है। यहां जिले में दिवाली जैसा माहौल है। शहर के प्रमुख 100 से अधिक मंदिरों और सोसाइटी में सुबह से ही धार्मिक कार्यक्रम शुरू हो चुके है। इनका समापन दोपहर को भंडारों के बाद होगा। फिर शाम को मंगलदीप जलाए जाएंगे साथ ही कई सोसाइटी और मंदिरों के आसपास आतिशबाजी भी की जाएगी।

इन मंदिरों में होंगे लाइव स्क्रीनिंग

सांसद डॉ. महेश शर्मा सेक्टर-120 स्थित आम्रपाली जोडिएक के सनातन मंदिर में मौजूद रहेंगे।
राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय सचिव सुरेंद्र सिंह नागर सेक्टर-19 सनातन धर्म मंदिर
राज्यसभा सांसद और नोएडा की प्रभारी कान्ता कर्दम सेक्टर-39 स्थित सनातन धर्म मंदिर।
विधायक पंकज सिंह सेक्टर-22 चौड़ा गांव के शिव दुर्गा मंदिर।


पूर्व मंत्री नबाव सिंह नागर भंगेल स्थित द्वारिकाधीश मंदिर।
महिला आयोग की अध्यक्ष बिमला बाथम सेक्टर-26 काली बाड़ी मंदिर।
महानगरध्यक्ष मनोज गुप्ता सेक्टर-126 स्थित बालाजी मंदिर में रहेंगे।

By Icndesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *