Report By : Shailendra singh Varanasi (up)
ज्ञानवापी मामले में कोर्ट ने हिंदू पक्ष को पूजा करने की इजाजत दे दी। इसके बाद से लगातार पांच बार ज्ञानवापी में पूजा और आरती की गई। इस मुद्दे के साथ ही अलग-अलग राजनीतिक दलों से लेकर अलग-अलग संस्थाओं के बयान भी आते रहे। मुस्लिम संस्थाओं के बयान तीखे नजर आए जिसमें ,उन्होंने ज्ञानवापी में पूजा किए जाने का विरोध किया। हालांकि मुस्लिम पक्ष इस मामले में हाई कोर्ट भी गया ।लेकिन ज्ञानवापी में पूजा किए जाने की रोक लगाई जाने से हाई कोर्ट ने भी माना कर दिया। अगली सुनवाई 6 फरवरी को होगी।
लेकिन इस मामले में अब एक नई तस्वीर सामने आई है। जहां हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल दिखाई दी। मुस्लिम फेडरेशन की महिलाओं ने काशी की गंगा जमुनी तहजीब की तस्वीर बनारस से पेश की है। जहां पर मुस्लिम महिलाओं ने भगवान शिव की आरती में उपस्थित रहते हुए ,ज्ञानवापी मामले पर अपनी राय रखी है। उनका कहना है कि देश की अखंडता को बनाए रखना हमारा सबसे बड़ा फर्ज और कर्म है। इसलिए धर्म और झगड़े से ऊपर उठकर देश की एकता को बनाए रखना ज्यादा जरूरी है।