Report By : Himanshu Garg (Poltical News)
Lok Sabha Election : 2024 लोकसभा चुनाव नजदीक है। सभी राजनीतिक पार्टी अपने-अपने स्थल पर अपनी सियासी पिच को मजबुत करने में जुट गई है। एक तरफ BJP चुनाव में जीतने का दावा कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजय रथ को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करता नजर आ रहा है। लेकिन जिस तरह से गठबंधन बिखर रहा है, उससे अब इसके वजूद पर सवाल उठने लगे हैं। इस बीच बीएसपी के सांसद मलूक नागर ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि बीएसपी के इंडिया गठबंधन में शामिल न होने पर तमाम तरह के सवाल उठाए गए। बोला गया की ईडी और सीबीआई के डर की वजह से बीएसपी गठबंधन का हिस्सा नहीं बनी, लेकिन अब हर राज्य के लोग गठबंधन को छोड़ रहे हैं। सासंद ने कहा कि ये दूसरों को बदनाम करने की कांग्रेस की चाल उसका षड्यंत्र है।
कांग्रेस का खुद का नेतृत्व कमजोर
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मलूक नागर ने कहा कि असल बात ये है कि कांग्रेस का खुद का नेतृत्व कमजोर और भ्रमित है। पार्टी का अध्यक्ष बनने में 3 साल लग गए और जब अध्यक्ष बने भी तो उन्होंने सनातन धर्म के खिलाफ बयानबाजी की। जब चुनाव आता है तो राहुल गांधी सहित तमाम कांग्रेस के नेता मंदिर जाते हैं जनेऊ पहनते हैं, लेकिन सनातन के खिलाफ बोलते हैं।
इंडिया गठबंधन को लेकर सांसद ने कहा कि गठबंधन में नेतृत्व की कमी है। कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी है, ऐसे में उसकी जिम्मेदारी है कि सभी को एक साथ रखे और बीजेपी को हराने के लिए एकजुट हो।
MP में कांग्रेस के कारण बनी बीजेपी की सरकार
मध्य प्रदेश का जिक्र करते हुए सांसद ने कहा कि MP में बीजेपी की सरकार बनी है वो कांग्रेस की वजह से ही बनी है। वहीं राजस्थान में भी सचिन पायलट को मुख्यमंत्री चेहरा न बनाकर कांग्रेस ने गुर्जर समुदाय को नाराज किया, जिसके बाद सभी बीजेपी की तरफ चले गए। राजस्थान में कांग्रेस ने ही बीजेपी की सरकार बनवाई है।