• Wed. Feb 5th, 2025

Maharashtra Politics : CM केजरीवाल के नेताओं पर ED की Raid, संजय राउत बोले- ‘ED ने किया महाराष्ट्र, झारखंड में खेल…’

ByICN Desk

Feb 6, 2024
Report By : ICN Network (Political News)

दिल्ली में आज मंगलवार सुबह आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार और राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता के घर पर ईडी छापेमारी करने में जुटी है। बता दें ED ने ये एक्शन दिल्ली जल बोर्ड में हुए भ्रष्टाचार के मामले में लिया है। इसी बीच उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत का एक बड़ा बयान सामने आया है। शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा है कि “ED बीजेपी की एक्सटेंडेड ब्रांच है, RSS के बाद बीजेपी अगर किसी को मान है तो वह ED को मानती है।

सांसद संजय राउत ने आगे कहा कि महाराष्ट्र, झारखंड, पश्चिम का खेल ED ने किया है… अजित पवार के बारे में तो खुद प्रधानमंत्री ने कहा था लेकिन ED वहां पहुंची?…”

CBI की FIR में लगाए गए ये आरोप
दरअसल, CBI की FIR के अनुसार, दिल्ली जल बोर्ड के तत्कालीन चीफ इंजीनियर जगदीश कुमार अरोड़ा ने मेसर्स एनकेजी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को 38 करोड़ रुपये का टेंडर दिया था, जबकि कंपनी जरूरी मानदंडों पर खरी नहीं उतरती थी। हाल ही में ईडी ने PMLA के कहत 31 जनवरी को जगदीश अरोड़ा और अनिल कुमार अग्रवाल को गिरफ्तार किया है।

वहीं दूसरी तरफ ईडी की जांच में आरोप लगा है कि एनकेजी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने फर्जी दस्तावेज जमा करके टेंडर हासिल किया है। मेसर्स एनकेजी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने अनिल कुमार अग्रवाल की स्वामित्व वाली फर्म मेसर्स इंटीग्रल स्क्रूज़ लिमिटेड को काम का उप-ठेका दिया। जब अनिल अग्रवाल को टेंडर की राशि मिली तो उन्होंने लगभग तीन करोड़ रुपये रिश्वत की राशि जगदीश कुमार अरोड़ा को नकद और बैंक खातों के जरिए ट्रांसफर कर दिए। इस मामले में जांच की गई तो पता चला इसके लिए अरोड़ा के करीबी सहयोगियों और उनके रिश्तेदारों के बैंक खातों का इस्तेमाल किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *